Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे पर रोक जारी, 3 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

0
24

Gyanvapi Case: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 3 अगस्त तक ज्ञानवापी सर्वे पर स्टे आर्डर को बरकरार रखा है। ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले पर चीफ जस्टिस की कोर्ट में दो दिनों तक सुनवाई हुई। कोर्ट ने हिंदू व मुस्लिम दोनों पक्षों की दलीलें सुन ली हैं। अदालत अपना अंतिम निर्णय 3 अगस्त को सुनाएगी।

वही हिंदू पक्ष का दावा है कि औरंगजेब ने मंदिर तोड़ा, मस्जिद निर्माण नहीं किया. मंदिर की दीवारों को ही मस्जिद का स्वरूप दिया गया। इसलिए ज्ञानवापी की दिवारों पर मंदिर के प्रतीक हैं। वहीं, सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील पुनीत गुप्ता ने कहा सबूत जुटाए जाने के बाद ऐसे सर्वे के आदेश हो।

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने AG की भूमिका पर सवाल किया. AG ने कहा, हम निष्पक्ष हैं, कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। मामले पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन का कहना है कि ज्ञानवापी का सर्वे करना बहुत जरूरी है. तस्वीर से साफ है कि वहां पर मंदिर है।

वहीं, मुस्लिम ने दलील दी कि बाहरी लोग मुकदमा लड़ रहे हैं। मुस्लिम पक्ष के वकील फरमान नकवी ने कहा कि पूरी कवायद खुदाई के लिए हो रही।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here