Homeभारतपत्रकार रुबिका लियाकत ने ABP News से दिया इस्तीफा! पत्रकार रुबिका लियाकत ने ABP News से दिया इस्तीफा!
हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) से एंकर रुबिका लियाकत (Rubika Liaquat) ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक तोरुबिका अब एंटरप्रिन्योरशिप की दुनिया में कदम बढ़ाना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने यहां से अलविदा कह दिया है।
रुबिका लियाकत (Rubika Liaquat) पिछले साल लॉन्च हुए नए हिंदी न्यूज चैनल से अपनी नई पारी शुरू कर सकती हैं। हालांकि, यह चैनल फिलहाल बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहा है। रुबिका लियाकत ने इस्तीफा क्यों दिया और उनका अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
आपको बता दें कि रुबिका लियाकत (Rubika Liaquat) गिनती टीवी पत्रकारिता की दुनिया में तेज-तर्रार महिला एंकर के रूप में होती है। वह वर्ष 2018 से ‘एबीपी न्यूज’ के साथ जुड़ी हुई थीं। रुबिका की हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी पर मजबूत पकड़ है और अपने इस हुनर का वो शब्दों के चयन में पूरा इस्तेमाल करती हैं।
मूलरूप से उदयपुर की रहने वालीं रुबिका मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं, उनके पास मास कम्युनिकेशन की डिग्री भी है। ग्रेजुएशन के बाद वह ‘लाइव इंडिया’ का हिस्सा बन गईं। जून 2007 से लेकर सितंबर 2008 तक वह ‘लाइव इंडिया’ से जुड़ीं रहीं। 2008 में नए लॉन्च हुए चैनल ‘न्यूज24’ में बतौर एंकर उन्होंने काम किया था। उसके बाद उन्होंने ‘जी न्यूज’ के साथ रिपोर्टिंग और एंकरिंग की पारी शुरू की।
साल 2018 में रुबिका लियाकत ने Zee News से भी इस्तीफा दे दिया और एबीपी न्यूज़ नेटवर्क में शामिल हो गईं. रूबिका लियाकत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई दिग्गज हस्तियों का इंटरव्यू ले चुकी हैं।
यह भी पढ़ें…
0