Lucknow: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनने जा रही सानिया मिर्जा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने सानिया को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके पिता शाहिद अली और माता तब्बसुम मिर्जा को भी बधाई दी। कहा कि आज हमारी बच्चियों को ऐसे ही कीर्तिमान रचने रहने की जरूरत है। कहा कि यदि कभी भी सरकार से उन्हें कोई भी आवश्यकता हो निसंकोच कहें।
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि सानिया मिर्जा अल्पसंख्यक समाज की गौरव हैं। महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के लिए योगी सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। खास तौर पर अल्पसंख्यक समाज के बच्चों के लिए योगी सरकार की नीतियों का ही यह फल है कि आज एक आम परिवार में जन्मी सानिया मिर्जा ने यह सफलता हासिल की है।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जसोवर गांव की सानिया मिर्जा ने इसी साल अप्रैल में एनडीए की परीक्षा दी थी। नवंबर में जारी परिणाम में उनका चयन हुआ है। वह फ्लाइंग विंग में चुनी जाने वाली दो महिलाओं में से एक हैं। सानिया का प्रशिक्षण पुणे में होगा। सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बन सकती हैं। अगर वह फाइटर पायलट बनीं तो उत्तर प्रदेश की भी पहली महिला फाइटर पायलट होंगी।