HomeभारतManrega: एक अप्रैल से मनरेगा मजदूरों को 213 रुपए की जगह मिलेगी... Manrega: एक अप्रैल से मनरेगा मजदूरों को 213 रुपए की जगह मिलेगी 230 रुपए मजदूरी
Manrega: प्रदेश के तीन करोड़ से अधिक मनरेगा मजदूरों के लिए अच्छी खबर है। एक अप्रैल से अब उन्हें प्रतिदिन की मजदूरी 17 रुपये अधिक मिला करेगी। भारत सरकार ने मनरेगा मजदूरों के लिए नई दरों की घोषणा कर दी है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश के मनरेगा मजदूरों को अब 213 की जगह 230 रुपये मजदूरी दी जाएगी।
मनरेगा कार्यालय के मुताबिक एक अप्रैल से मनरेगा मजदूरों को दी जाने वाली मजदूरी की दर केंद्र सरकार ने निर्धारित कर दिया है। अब यदि कोई मनरेगा मजदूर महीने में लगातार 30 दिन काम करेगा तो उसे मिलने वाली कुल मजदूरी में 510 रुपये का इजाफा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें…
0