PM Modi: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा आज

0
5
gati-shakti-scheme

PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो चुनावी राज्यों छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे। इस दौरा वह दोनों राज्यों में 34 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे पर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से राज्य को 26,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं तेलंगाना के निजामाबाद से आठ हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का प्रोग्राम है।

इन विकास परियोजनाओं में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नगरनार में एनएमडीसी का स्टील प्लांट भी शामिल है। वहीं तेलंगाना को एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के 800 मेगावाट के बिजली उत्पादन इकाई के पहले चरण का भी प्रधानमंत्री मंगलवार को उद्घाटन करेंगे।

इसके साथ ही मनोहराबाद और सिद्दीपेट के बीच नई रेल लाइन का उद्घाटन और धर्माबाद-मनोहराबाद एवं महबूबनगर-कुर्नूल के बीच रेल लाइन विद्युतीकरण की भी राष्ट्र को सौगात देंगे।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here