HomeभारतNew Parliament: ये पार्टियां नए संसद भवन के उद्घाटन का करेंगी बहिष्कार,...

New Parliament: ये पार्टियां नए संसद भवन के उद्घाटन का करेंगी बहिष्कार, बताई वजह

New Parliament: कांग्रेस समेत 19 विपक्षी पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इन सभी ने एक संयुक्त बयान जारी किया है।

बयान में कहा गया है कि लोकतंत्र की आत्मा को संसद से निष्कासित कर दिया गया है। हमें इस इमारत में कोई मूल्य नहीं दिखता है। इसलिए हम नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

वही आगे कहा कि सरकार लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है और निरंकुश तरीके से नई संसद का निर्माण किया गया। बावजूद इसके, हम इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपने मतभेदों को दूर करने को तैयार थे। लेकिन जिस तरह से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए जिस तरह से नई संसद बिल्डिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री से कराने का निर्णय लिया गया, वह राष्ट्रपति पद का न केवल अपमान है, बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला है।

इन पार्टियों ने किया बहिष्कार

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), समाजवादी पार्टी (SP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), झारखंड मुक्ति मोर्चा , केरल कांग्रेस (मणि), विदुथलाई चिरुथिगल कच्ची, राष्ट्रीय लोकदल (RLD), तृणमूल कांग्रेस (TMC), जनता दल (यूनाइटेड) (JDU), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPIM), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, नेशनल कांफ्रेंस, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, मारुमलार्थी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके)

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News