HomeभारतNIA Team Attacked: पश्चिम बंगाल में अब NIA की टीम पर हमला,...

NIA Team Attacked: पश्चिम बंगाल में अब NIA की टीम पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़, 1 अधिकारी घायल

NIA Team Attacked: पश्चिम बंगाल में ED के बाद NIA टीम पर हमला किया गया है। घटना पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर की है, जहां भीड़ ने NIA की टीम पर ईंट और पत्थर से हमला किया। अधिकारियों के गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। इस घटना में एक अधिकारी घायल हो गया।

बता दें कि NIA की टीम शुक्रवार की रात पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर में हुए विस्फोट मामले की जांच करने गई थी। टीम ने जब कुछ आरोपियों की तलाश की तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने एनआईए की टीम को घेर लिया। एनआईए अधिकारियों और सेंट्रल फोर्स पर ईंट और पत्थर फेंके गए। घटना सुबह 5.30 बजे की है।

बता दें कि भूपतिनगर विस्फोट दिसंबर 2022 में भूपतिनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नारीबिला गांव में एक टीएमसी नेता के घर पर हुआ था। इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

पथराव में NIA का एक अधिकारी घायल

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि NIA की टीम ने इस मामले में सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया था और यह दल कोलकाता वापस जा रहा था, तभी उसके वाहन पर हमला हुआ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने वाहन को घेर लिया और उस पर पथराव किया। एनआईए ने कहा है कि उसका एक अधिकारी घायल भी हुआ है। उन्होंने बताया कि NIA ने भी इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

source link

यह भी पढ़ें…

Vipin Kumarhttps://nation9network.com/
मेरा नाम विपिन कुमार है मैं पिछले 4 वर्षों से ट्रेंडिंग खबरों पर काम कर रहा हूँ। और मुझे लेटेस्ट खबरों पर काम करना बेहद पसंद है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here