Online Gaming App: सरकार ने बैन किए 581 गेमिंग एप, इन बड़े एप्प के नाम शामिल

Online Gaming App: यदि आप भी ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली साइबर टीम ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर अलर्ट जारी किया है। साइबर टीम ने कहा है Play smart, play safe।

साइबर टीम की ओर से कहा गया है कि गूगल प्ले-स्टोर, एप स्टोर और आधिकारिक वेबसाइट से ही गेम वाले एप को डाउनलोड करें। किसी भी थर्ड पार्टी या अन्य स्टोर से गेम को डाउनलोड ना करें। इसके अलावा टीम ने कहा है कि गेम के पब्लिशर को भी जरूर चेक करें।

साइबर टीम ने कहा है कि गेम के साथ मिलने वाले ऑफर के चक्कर में ना पड़ें। इसके अलावा अपने फोन की परमिशन और एक्सेस भी सोच-समझकर दें। यदि किसी तरह का कोई फ्रॉड होता है तो 1930 डायल करके शिकायत करें।

सरकार की ओर से कहा गया है कि 15 दिसंबर 2023 तक 581 गेमिंग एप भारत में बैन हुए हैं और अब 174 नए गेमिंग एप के साथ 87 लोन एप को ब्लॉक किया गया है। इन सभी एप को आईटी एक्ट 2000 के सेक्शन 69A के तहत बैन किया गया है।

बेटिंग एप की बात करें तो Mahadev के अलावा Parimatch, Fairplay, 1XBET, Lotus365, Dafabet और Betwaysatta जैसे एप्स को भी बैन किया गया है।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment