Asian Games 2023: पारुल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में जीता गोल्ड

0
2

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत को आज के दिन का पहला गोल्ड मेडल मिल गया है। दरअसल, मिडिल डिस्टेंस धावक पारुल चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता है।

पारुल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारतीय एथलीट ने 5000 मीटर रेस में 15 मिनट 14:75 सेकेंड की टाइमिंग के साथ पहला स्थान हासिल किया। यह भारत के लिए आज के दिन का पहला गोल्ड मेडल है। वहीं, आज खबर लिखे जाने तक भारतीय खिलाड़ी 5 मेडल जीत चुके हैं।

आज इन इवेंट्स में भारत को मिले मेडल

भारत के लिए कैनो यानी डोंगी नाव रेस में ब्रॉन्ज मेडल आया। वहीं, इसके बाद ब्रॉन्ज विमेंस 50-54KG बॉक्सिंग इवेंट में प्रीति ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। विथ्या रामराज ने 55.68 मीटर का समय लेकर तीसरा पदक भारत की झोली में डाला।

इस तरह खबर लिखे जाने तक भारतीय खिलाड़ी 64 मेडल जीत चुके हैं। जिसमें 15 गोल्ड मेडल शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने 24 सिल्वर मेडल और 26 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। फिलहाल, भारत मेडल टैली में चौथे नंबर बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here