HomeWorldEarthquake: भूकंप के झटकों से कापा नेपाल Earthquake: भूकंप के झटकों से कापा नेपाल
Earthquake: नेपाल में कुछ ही चढ़ में एक के बाद एक आए पांच भूकंप के घटको से कापा नेपाल। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने मंगलवार को सुचना दी।
एनसीएस के एक अधिकारी ने कहा कि 4.6 तीव्रता का पहला भूकंप दोपहर 2:25 बजे पश्चिम नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। फिर दो बजकर 40 मिनट पर 5.3 तीव्रता का दूसरा भूकंप काठमांडू से 700 किलोमीटर पश्चिम में बझांग जिले के तालकोट इलाके में दर्ज किया गया।
इसके बाद 2:51 बजे हिमालयी राष्ट्र में एक बार फिर तेज भूकंप का झटका आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई। दो और भूकंप (3.6 और 3.1 तीव्रता के) क्रमशः तीन बजकर छह मिनट पर और तीन बजकर 19 मिनट पर उसी क्षेत्र में 15 किमी और 10 किमी की गहराई पर आए।
यह भी पढ़ें…
0