Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह ने दुनियाभर का ध्यान खींचा। इवेंट फिल्म, क्रिकेट और उद्योग जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची। इनमें पॉपुलर टीवी शो रामायण की लीड स्टार कास्ट अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी का नाम भी शामिल है।
‘रामायण’ के ‘राम’ हुए निराश
अयोध्या राम मंदिर से अरुण गोविल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो बेहद निराश हैं। इसके पीछे की वजह मंदिर में एंट्री न मिल पाना है। अरुण गोविल ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि वो सामरोह में शामिल होने के लिए पूरे मन से आए थे। प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा भी लिया, लेकिन अंत में उन्हें राम लाल के दर्शन नहीं मिल पाए।
नहीं मिले राम लाल के दर्शन
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बात करते हुए अरुण गोविल ने कहा कि उन्हें समारोह में शामिल होकर बेहद खुशी हुई। रिपोर्ट के अनुसार, तारीफ करते हुए उन्होंने समारोह को अलौकिक बताया।
वहीं, मंदिर में दर्शन को लेकर अरुण गोविल ने कहा, “सपना तो भइया पूरा हो गया, लेकिन मुझे दर्शन नहीं हुए। दर्शन करने बाद में फिर कभी अयोध्या आऊंगा।”
यह भी पढ़ें…