Arvind Kejriwal ने जेल से AAP विधायकों को दिए खास संदेश, पत्नी सुनीता ने पढ़कर सुनाया

Arvind Kejriwal News: दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पत्नी सुनीता केजरीवाल की राजनीति में सहभागिता धीरे-धीरे बढ़ रही है। ताजा मामले में सुनीता केजरीवाल ने आज गुरुवार को प्रेस वार्ता कर सीएम केजरीवाल का तिहाड़ जेल से आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों को भेजा गया संदेश पढ़ा।

वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा, “आपके केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है। मैं जेल में हूं, इस वजह से किसी भी दिल्लीवासी को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। हर विधायक इलाके का रोज दौरा करे और लोगों से उनकी समस्याएं पूछे और उसे दूर करे। दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं।”

उन्होंने कहा, “दिल्ली की 2 करोड़ जनता मेरा परिवार है और मेरे परिवार में कोई किसी वजह से भी दुखी नहीं होना चाहिए”

बता दें कि, केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पहले भी पति का संदेश साझा कर चुकी हैं। कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस आदेश के बाद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment