Sanjay Singh Arrested: शराब घोटाले के मामले में ईडी ने संजय सिंह को किया गिरफ्तार

Sanjay Singh Arrested: आप सांसद संजय सिंह को ED ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एजेंसी ने सुबह छापेमारी शुरू की थी। दिल्ली शराब नीति मामले में ही ईडी और सीबीआई उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर चुकी है। सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

ED की कार्रवाई को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- इस केस में 1000 रेड पड़ चुकी हैं। संजय सिंह के घर पर कुछ नहीं मिलेगा। 2024 के चुनाव आ रहे हैं और वे जानते हैं कि वे हारेंगे। ये उनकी हताशा भरी कोशिशें हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, ED, CBI जैसी सभी एजेंसियां ​​सक्रिय हो जाएंगी।

इस बीच, दिल्ली में बीजेपी ने AAP के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। भाजपा के कार्यकर्ता ‘अब तो ये स्पष्ट है, केजरीवाल भ्रष्ट है’, नारे वाले पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारियों की मांग है केजरीवाल को सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment