HomeभारतKarnataka CM: मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सिद्धारमैया या शिवकुमार? जाने कौन होगा

Karnataka CM: मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सिद्धारमैया या शिवकुमार? जाने कौन होगा

Karnataka CM: कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री को लेकर अभी भी पर सस्पेंस बना हुआ है। मुख्य दावेदारों में एक सिद्धारमैया दिल्ली पहुंच चुके हैं जबकि कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार राज्य में ही जमे हुए हैं। उनका कहना है कि मुझे जो पार्टी के लिए करना था, मैं कर चुका हूं, अब सब आलाकमान तय करेगा।

वहीं इस बीच, कांग्रेस नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ज्यादा वक्त नहीं लेंगे और जल्द ही कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे.

सुरजेवाला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “पार्टी नेतृत्व फैसला लेगा. खरगे हमारे वरिष्ठ हैं और कर्नाटक की धरती के लाल भी हैं. मुझे विश्वास है कि वो मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने में ज्यादा वक्त नहीं लेंगे.”

आज हो सकता है मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के नए सीएम के नाम का ऐलान आज ही हो सकता है। रविवार देर रात तक बेंगलुरु में हुई बैठक के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले में पार्टी देर नहीं करेगी। बता दें कि डीके शिवकुमार का आज जन्मदिन है। वे आज 61 साल के हो गए। उन्होंने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है। इस मौके पर एक पूजा आयोजित की जाएगी और मैं मंदिर जाऊंगा। मुझे जो भी काम सौंपा जाएगा, मैं उसे स्वीकार करूंगा। मेरा जन्मदिन का उपहार 135 विधायक हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News