Karnataka CM: कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री को लेकर अभी भी पर सस्पेंस बना हुआ है। मुख्य दावेदारों में एक सिद्धारमैया दिल्ली पहुंच चुके हैं जबकि कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार राज्य में ही जमे हुए हैं। उनका कहना है कि मुझे जो पार्टी के लिए करना था, मैं कर चुका हूं, अब सब आलाकमान तय करेगा।
वहीं इस बीच, कांग्रेस नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ज्यादा वक्त नहीं लेंगे और जल्द ही कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे.
#WATCH | We held a 4-5 hour-long discussion with MLAs last night and took their opinion. We will submit our report to party president Mallikarjun Kharge: Bhanwar Jitendra Singh, AICC observer for Karnataka pic.twitter.com/jL776Wuj6K
— ANI (@ANI) May 15, 2023