HomeJammu & Kashmirजम्मू कश्मीर में जैश के 6 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में जैश के 6 आतंकी ढेर

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों ने दो अलग-अलग एनकाउंटर में छह आतंकियों को मार गिराया है। सभी आतंकी आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के हैं। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि ये दो एनकाउंटर अनंतनाग और कुलगाम में हुए हैं। जो चार आतंकी मारे गए हैं उनकी पहचान हो गई है इसमे से दो आतंकी पाकिस्तान के हैं जबकि दो स्थानीय आतंकी हैं। बाकी के दो आतंकियों की पहचान करने की कोशिश जारी है। दोनों ही एनकाउंटर बुधवार की रात को शुरू हुए थे। आतंकियों के पास से एक एम-4 और दो एके 47 राइफल बरामद हुई है।

जम्मू कश्मीर

फिलहाल सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके कहा कि यह हमारे लिए बड़ी सफलता है। बता दें कि कुलगाम जिले के मिरहामा इलाके में सुक्षाकर्मियों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और पूरे इलाके को घेर लिया गया। इसी दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी। जिसके बाद सेना ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी जिसमे तीन आतंकी ढेर हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दूसरा एनकाउंटर अनंतनाग के नोगांव शाहाबाद के दूरू इलाके में हुआ। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News