ऑपरेशन बालाकोट: जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में भारतीय सेना ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ है। इसमें एक मॉडिफाइड AK-56 भी है। सुरक्षाबल अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे है।
सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के अनुसार शनिवार शाम करीब 7 बजे सैनिकों ने बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों की संदिग्ध गतिविधि देख। तुंरत ही नियंत्रण रेखा और बाड़ पर सैनिकों को सतर्क कर दिया गया।
करीब 7 बजकर 45 मिनट पर घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों की ओर से एक जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद लगभग 7 बजकर 50 मिनट पर सैनिकों ने बाड़ के पास हलचल देखी।
इस पर आतंकवादियों पर निशाना साधा और फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी बंद होने पर सैनिकों ने उन्हें भागने से रोकने के लिए घेराबंदी की इस दौरान क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखने के लिए क्वाडकॉप्टर और अन्य उपकरणों को लगाया गया था।
सैनिकों ने अगले दिन दो बजे तलाशी अभियान शुरू किया तलाशी बहुत गहन थी क्योंकि यह क्षेत्र न केवल घनी झाड़ियों से भरा हुआ है, बल्कि बारूदी सुरंगो से भरा भी है। अब तक की तलाशी में दो शव, हथियार, मैगजीन, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गयी है।
प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने अब तक दो मैगजीन और 21 राउंड के साथ एक AK 47 राइफल, एक मॉडिफाइड एके 56 राइफल, एक मैगजीन के साथ एक चाइनीज पिस्टल और पांच राउंड, दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड और दो हाई एक्सप्लोसिव आईईडी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
इससे पहले 29 दिसंबर, 2022 को कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने भारी बारिश की आड़ में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि को पकड़ा था। हमारे सैनिकों द्वारा प्रभावी गोलाबारी को चुनौती दिए जाने पर आतंकवादी जंगलों में भाग निकले थे।