HomeJammu & KashmirTarget Killing: पुलवामा में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, इलाज...

Target Killing: पुलवामा में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

Target Killing: पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर लक्षित हत्या को अंजाम दिया है। कश्मीरी पंडित संजय शर्मा पर हमला कर आतंकी मौके से फरार हो गए। घायल संजय शर्मा को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, कश्मीरी पंडित की पहचान 40 साल के संजय पंडित के रूप में हुई है। संजय पंडित अचन, पुलवामा के रहने वाले हैं। संजय बैंक में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। गोली मारे जाने की घटना के बाद संजय को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उधर, जानकारी के बाद सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इलाके में सुरक्षाबलों की ओर से सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है लेकिन अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है। इस बीच एक अल्पज्ञात आतंकवादी संगठन ‘यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट’ ने सोशल मीडिया साइट्स पर हमले की जिम्मेदारी ली है जो वायरल है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News