HomeभारतJaya Kishori की मुश्किलें कैसे बढ़ी? आलोचकों को दिया करारा जवाब

Jaya Kishori की मुश्किलें कैसे बढ़ी? आलोचकों को दिया करारा जवाब

Jaya Kishori Bag Controversy: देश की जानी मानी मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी को इन दिनों इंटरनेट पर खूब ट्रोल की जा रही हैं। इसकी वजह है सोशल मीडिया पर वायरल उनका एक वीडियो। जिसमे दावा क‍िया जा रहा है कि ये लग्‍जरी बैग गाय की चर्बी से बनता है, ज‍िसे जया क‍िशोरी लेकर घूम रही हैं. इस Christian Dior ब्रांड के हैंडबैग की कीमत 2 लाख रुपए है. जिसके कारण उनकी ट्रोलिंग हो रही है।

एक यूजर ने कहा कि जया किशोरी लोगों को भौतिकवादी न बनने के लिए कहती हैं फिर भी वह खुद 2 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाले लग्जरी बैग का इस्तेमाल करती हैं। सब उपदेशक ऐसे ही हैं जो हमारे धर्म का इस्तेमाल पैसे कमाने और शानदार जीवनशैली के लिए करते हैं।

अन्य दूसरे यूजर ने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि कैसे जया किशोरी एक झोपड़ी में रहने का दावा करती हैं और अपने अनुयायियों से पैसे के पीछे न भागने के लिए कहती हैं जबकि वह खुद 2 लाख रुपये का बैग खरीदती हैं।
इसके साथ ही एक ने लिखा कि गाय की पूजा करने की बात करने वाली उपदेशक एक ऐसी कंपनी का बैग इस्तेमाल कर रही हैं जो अपने उत्पाद गाय के चमड़े से बनाती है।

अब इस पूरे मामले पर जया किशोरी ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वे एक साध्वी नहीं बल्कि सामान्य लड़की हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने कभी भी सांसारिक इच्छाओं के पूर्ण त्याग की वकालत नहीं की है। कथावाचक का कहना है कि ‘मुझे जो चीज पसंद आती है, बाकी लोगों की तरह मैं भी उसे खरीदती हूं।’ लेकिन उन्‍होंने यह भी साफ कर द‍िया कि उन्‍होंने कभी चमड़ा इस्‍तेमाल नहीं क‍िया और न ही वो करेंगी।

ये रहा अब तक का पूरा मामला आपके सामने। जया किशोरी ने विडियो डाला, लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। जया किशोरी ने विडियो हटा दिया। और अब उन्होंने अपनी बात भी सबके सामने रख दी है।

यह भी पढ़ें…

Hyderabad Street food: मोमोज खाने से 33 वर्षीय महिला की मौत, 20 लोग बीमार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News