HomeनौकरीAIIMS Recruitment 2023: एम्स में 10वीं 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक... AIIMS Recruitment 2023: एम्स में 10वीं 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक निकली बंपर वैकेंसी
AIIMS Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (AIIMS) रायपुर ने 358 गैर-संकाय पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
योग्यता
एम्स AIIMS Vacancy में निकाली गई वैकेंसी में कक्षा 10वीं और 12वीं के साथ ही ग्रेजुएशन पास कर चुके अभ्यर्थी भी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
ग्रुप ए पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। वहीं ग्रुप बी एवं सी पदों के लिए चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एम्स की वेबसाइट @aiimsraipur.edu.in पर जाना होगा। जहां भर्ती विज्ञापन पर जाएं। Application फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म में दिए गए सभी डिटेल्स को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब चाहें तो आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकालकर रख सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन 19 जुलाई तक किए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें…
0