UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उप निदेशक, सहायक निदेशक, सहायक प्रोफेसर और अन्य पदों पर भर्ती लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 26 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर शुरू हो चुकी है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2023 तक है।
पदों का विवरण
यूपीएससी का यह भर्ती अभियान 29 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (कार्डियोलॉजी): 09, सहायक निदेशक जनगणना संचालन (तकनीकी): 01, उप निदेशक: 10, सहायक प्रोफेसर (वनस्पति विज्ञान): 01, सहायक प्रोफेसर (रसायन विज्ञान): 01, असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी): 03, असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी): 01, सहायक प्रोफेसर (इतिहास): 01, सहायक प्रोफेसर (गणित): 01, सहायक प्रोफेसर (तमिल): 01
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 25 का शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।