Nuh Violence: तक नूंह हिंसा में अब तक 5 की मौत, 22 FIR दर्ज
Nuh Violence: नूंह हिंसा का असर गुरुग्राम और हरियाणा के कई इलाकों तक पहुंच चूका है। वही उपद्रवियों ने कई दुकानों में आग के हवाले कर दिया। रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने इलाके में फ्लैग मार्च किया। नूंह हिंसा मामले में अब तक 5 लोगों की मौत हुई है जबकि मामले में 22 FIR दर्ज की गई है।
उधर, मामले की जानकारी के बाद बुधवार सुबह पुलिस की 30 कंपनियों को प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है। हिंसा को लेकर जिले में धारा 144 लागू की गई है।
नूंह में दो दिनों के लिए कर्फ्यू, इंटरनेट बंद
नूंह में अब दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं।
उधर, नूंह से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां के 4 इलाकों में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है। एहतियातन रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह, फरीदाबाद और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें…