HomeLatest NewsAccident in Manipur: स्टडी टूर पर जाती बच्चों की बस खाई में... Accident in Manipur: स्टडी टूर पर जाती बच्चों की बस खाई में गिरी, 5 छात्रों की मौत
Accident in Manipur: मणिपुर (Manipur) के नोनी जिले में बुधवार सुबह एक भीषण बस हादसा (Bus Accident) हो गया। इस हादसे में 5 छात्रों की मौत होना बताया जा रहा है। वहीं कई छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में घायल सभी बच्चों और स्कूल स्टाफ को अस्पतालों में भर्ती कराया है।
स्टडी टूर पर जा रहे थे बच्चे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मणिपुर के थंबलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक के छात्रों को लेकर दो बसें टूर पर खौपुम की ओर जा रही थीं। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 15 छात्रों के मारे जाने और कई के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है। आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना लोंगसाई तुबुंग गांव के पास बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुई। घायल छात्रों को इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक 22 छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं।
सीएम बीरेन ने जताया दुख
मणिपुर के मुख्यमंत्री ए बीरेन सिंह ने हादसे का एक वीडियो अपने ट्विटर अकांट पर शेयर किया है। इसमें लिखा है, ‘आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। बचाव अभियान में समन्वय के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।
यह भी पढ़ें…
37