HomeLatest NewsCovid-19: कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट! क्या देश में फिर लग...

Covid-19: कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट! क्या देश में फिर लग सकती हैं पाबंदियां

Covid-19: कोरोना वायरस ने चीन में इस समय हाहाकार मचा रखा हैं। इसलिए भारत सरकार अलर्ट मोड में आ चुकी है। केंद्र ने सभी राज्यों से कोरोना के मामलों पर निगाह बनाए रखने के लिए कहा है। साथ ही राज्यों से लगातार टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रेसिंग करने के लिए बोला है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बैठक कर साफ कहा है कि कोविड से बचने के लिए लोगों को नियमों को पालन करने के लिए कहें।

वहीं अब लोगों के मन में सवाल उठा रहा है कि क्या वापस फिर से पाबंदियां लागू हो सकती हैं, वो जवाब है हां. दरअसल, कोरोना से निपटने के लिए अब सरकार लोगों के लिए पहले जैसे नियम तय कर सकती है तो चलिए आइए जानते हैं कि क्या हैं वो नियम…

ये पाबंदियां हो सकती हैं लागू

  • सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क फिर से अनिवार्य किया जा सकता है।

  • रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग की शुरुआत की जा सकती है।

  • लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करना पड़ सकता है।

  • पहले की तरह बस, स्टेशन या फिर मेट्रो में भी संख्या निर्धारित की जा सकती है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से निपटने के लिए आगे की रणनीति तैयार ली है। जिसमें कहा गया है कि अब लोगों को बूस्टर डोज लगवाने में तेजी लाई जाएगी, जिससे लोगों की इम्यूनिटी मजबूत रहे। इसके अलावा लैब में जिनोम सिक्वेंसिंग की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। मरीजों के सैंपल लाकर चेक यहां ये चेक किया जाएगा कि कहीं कोई नया वैरिएंट तो नहीं आ गया है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News