HomeMaharashtraMaharashtra Police: टैंकर में मिला RDX? मुंबई पुलिस ने किया जब्त

Maharashtra Police: टैंकर में मिला RDX? मुंबई पुलिस ने किया जब्त

Maharashtra Police: महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक संदिग्ध टैंकर को जब्त किया गया है। रत्नागिरि पुलिस ने बीती रात ही एक संदिग्ध टैंकर को नाकेबंदी कर रोक लिया था।

मुंबई पुलिस को टैंकर के जरिए RDX गोवा ले जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने फ़िलहाल टैंकर के ड्राइवर को हिरासत में लिया है। संदिग्ध टैंकर के बारे में एक अज्ञात शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर जानकारी दी थी। फोन करने वाले ने यह भी बताया कि टैंकर में 2 पाकिस्तानी नागरिक भी सवार हैं। पकड़ा गया टैंकर केमिकल से भरा हुआ है।

Tanker

पुलिस का कहना है कि टैंकर की जांच के लिए एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है। टैंकर में विस्फोटक RDX रखा हुआ है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी। मुंबई पुलिस ने कहा कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें फोन करने वाले शख्स ने आगाह करते हुए बताया कि एक टैंकर जिसमें आरडीएक्स रखा हुआ है और साथ ही इसमें दो पाकिस्तानी नागरिक भी सवार हैं, यह मुंबई से गोवा जा रहा है। फोन करने वाले शख्स ने खुद को पांडे बताया. फिलहाल मामले की जांच जारी है।

एक्सपर्ट की टीम टैंकर की करेगी जांच

पुलिस का कहना है कि टैंकर को कब्जे में लिए जाने के बाद आगे की जांच के लिए एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है। टैंकर में विस्फोटक RDX रखा हुआ है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी। एक्सपर्ट अब इस बात की भी जांच करेंगे कि विस्फोटक RDX क्या केमिकल के बीच रखा हो सकता है या नहीं। साथ ही RDX को किस फॉर्मेट में रखा है। इसकी भी जांच की जाएगी। माना जा रहा है कि दो संदिग्ध लोग इस टैंकर के जरिये RDX को गोवा लेकर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News