Delhi MLA Salary Increase: दिल्ली के विधायकों का बढ़ेगा वेतन, हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

0
105

Delhi MLA Salary Increase: भारत की राजधानी दिल्ली में विधायकों के वेतन एवं भत्तों में 66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विधायकों के वेतन में यह वृद्धि पूरे 12 साल बाद की गई है। दिल्ली सरकार के विधि, न्याय एवं विधायी कार्य विभाग ने विधायकों के वेतन-भत्तों से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है।

दिल्ली के विधि, न्याय एवं विधायी कार्य विभाग की अधिसूचना के अनुसार विधायकों का मासिक वेतन एवं भत्ता 54 हजार रुपये से बढ़कर 90 हजार रुपये हो गया है। वहीं मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों व विपक्ष के नेता का वेतन व भत्ता 72 हजार प्रति माह से बढ़कर 1.70 लाख रुपये प्रति माह हो गया है। वेतन एवं भत्ता में बढ़ोतरी बीते 14 फरवरी से लागू मानी जाएगी।

विधायकों का बेसिक वेतन

विधायकों का बेसिक वेतन 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया गया है। इसके अलावा दैनिक भत्ता भी एक हजार रुपये से बढ़ाकर 1,500 कर दिया गया है। मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष का बेसिक वेतन 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दिया गया है।

विधायकों को अलग से सालाना एक लाख रुपये का यात्रा भत्ता भी मिलेगा, जो अभी 50 हजार रुपये है। दिल्ली सरकार का दावा है कि इस बढ़ोतरी के बावजूद दिल्ली के विधायकों को अभी भी तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों के विधायकों से वेतन कम मिलेगा।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here