नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के दौरान कोविड-19 के दैनिक आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 03 फरवरी के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 72 हजार 433 नए मामले सामने आए हैं। ये 2 फरवरी से 6.8 फीसदी अधिक केस हैं।
वहीं पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 1 हजार 8 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान एक दिन में 2 लाख 59 हजार 107 मरीज कोविड-19 से ठीक हो गए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 15 लाख 33 हजार 921 है। एक्टिव केस कुल संक्रमणों का 3.67 प्रतिशत तक पहुंच गया है। देश में फिलहाल कोरोना पॉजिटिविटि रेट घटकर 10.99 फीसदी हो गई है।
जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 12.98 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस से हुई कुल मौत का आंकड़ा 4 लाख 98 हजार 983 है।
यह भी पढ़ें…