Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में चिमनी गिरने से 25 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए। खबर लिखे जाने तक 8 मजदूरों की मौत की आशंका है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। राहत कार्यों के लिए भारी पुलिस बल और आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात किया गया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें…