Homeन्यूज़Asian Championships: सात्विक साइराज और चिराग शेट्टी ने 58 साल बाद भारत...

Asian Championships: सात्विक साइराज और चिराग शेट्टी ने 58 साल बाद भारत को दिलाया गोल्ड

Asian Championships 2023: सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी ने एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। स्टार युगल जोड़ी एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिनेश खन्ना के बाद गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई है।

58 साल का सूखा खत्म

सात्विक और चिराग ने भारत को 58 साल बाद एशिया का चैंपियन बना दिया. भारत ने 58 साल के लंबे इंतजार के बाद एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में मैंस डबल्स में गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ इस खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी भी बन गई है।

पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली इस भारतीय जोड़ी के सामने फाइनल में मलेशिया के ओंग यू सिन और तियो ई यी की जोड़ी थी। सात्विक और चिराग पहला गेम 16- 21 से हार गए, मगर दूसरा गेम उन्होंने 21- 17 से जीता और हाईवोल्टेज तीसरे गेम को 21- 19 से जीतकर गोल्ड मेडल भी जीत लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों को जीत की बधाई दी है।

इससे पहले 1965 में दिनेश खन्ना ने मैंस सिंगल्स में एकमात्र गोल्ड जीता था। जबकि मैंस डबल्स में भारत का इससे पहले बेस्ट प्रदर्शन 1971 में आया था। दीप घोष और रमन घोष ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here