Ayushmann Khurrana&Nora Fatehi: एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना और नोरा फतेही का ‘जेड़ा नशा’ का टीजर जारी किया गया था। ‘जेड़ा नशा’ का पूरा गाना रिलीज कर दिया गया है। गाना रिलीज के बाद तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये सॉन्ग फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ का है। गाने में दोनों की केमेस्ट्री आग लग रही है। यह गाना मूल रूप से अमर जलाल और फरीदकोट द्वारा गाए गए हिट का रीमेक है।
इसे अमर जलाल, आईपी सिंह, योहानी, हरजोत कौर ने गाया है और म्यूजिक तनिष्क बागची द्वारा रीक्रिएट किया गया है। टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर इसे रिलीज किया गया है। इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आग लगा दिया।
नोरा और आयुष्मान की केमिस्ट्री
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस गाने का एक शॉट क्लिप शेयर किया है, जिसमें नोरा फतेही और आयुष्मान को एक साथ डांस करते देखा जा सकता है। इस सॉन्ग का नाम ‘जेहड़ा नशा’ है। इस गाने में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री दर्शकों के होश उड़ा रही है। सॉन्ग में दोनों के मूव्स को काफी पंसद किया जा रहा है, जिससे प्रशंसकों को ये और अच्छा लग रहा है।
ये उनकी पहली फिल्म होगी जब वो फिल्म में दमदार एक्शन स्टंट करते नजर आएंगे। मेकर्स ने इसका ट्रेलर पहले ही जारी कर दिया है, जिसपर लोगो का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला। वहीं अब इस फिल्म का पहला सॉन्ग भी रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में नोरा फतेही का एक बार फिर जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है।
अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित, ‘एन एक्शन हीरो’ में आयुष्मान खुराना पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में होंगे। एन एक्शन हीरो आनंद एल राय द्वारा निर्मित है और 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है।