Homeन्यूज़Bajaj ने दमदार इंजन के साथ पेश की दो धाकड़ बाइक्स, जानें... Bajaj ने दमदार इंजन के साथ पेश की दो धाकड़ बाइक्स, जानें डीटेल्स
Bajaj: बजाज ऑटो ने नई Dominar 160 और Dominar 200 को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। हालांकि, इन मोटरसाइकिलों को भारतीय बाजार में नहीं बल्कि ब्राजील में लॉन्च किया गया है। करीब से देखने पर कोई भी आसानी से नोटिस कर सकता है कि ये पल्सर एनएस 160 और एनएस 200 के री-ब्रांडेड संस्करण हैं जो हमारे देश में पहले से ही बिक्री पर हैं।
ब्राजीलियाई-स्पेक Dominar 160 और Dominar 200 पूरी तरह से Pulsar NS 160 और NS 200 के समान दिखते हैं, जो भारत में बिक्री पर हैं। केवल अंतर में बॉडी पैनल पर डोमिनार बैजिंग और यूएसडी (अप-साइड डाउन) फोर्क्स शामिल हैं। भारत में, इन मोटरसाइकिलों को कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं।
Dominar 160 और Dominar 200 के इंजन स्पेसिफिकेशन्स
Bajaj Dominar 160 में 160.3cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 17 bhp और 14.6 Nm टार्क जनरेट करता है। दूसरी ओर, नई डोमिनार 200 में 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 24.1 bhp और 18.74 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये दोनों 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती हैं।
Dominar 160 और Dominar 200 की कीमतें
ब्राजील में बजाज डोमिनार 160 की कीमत 18,680 बीआरएल (ब्राजीलियाई रियल) है, जो लगभग 2,96, 685 आईएनआर (भारतीय रुपए) के बराबर है। डोमिनार 200 की कीमत 19,637 बीआरएल (ब्राजीलियाई रियल) है, जो 3,12,142 आईएनआर (भारतीय रुपए) के बराबर है। दूसरी ओर भारत में पल्सर एनएस 160 और एनएस 200 की कीमत क्रमशः 1.25 लाख रुपये और 1.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। यानी, ब्राजील के मार्केट में इन बाइक्स की कीमत भारतीय मार्केट के मुकाबले ज्यादा है।
यह भी पढ़ें…
53