Homeन्यूज़Bajaj Pulsar: बजाज ने 150cc बाइक की लॉन्च , Hero XTreme...

Bajaj Pulsar: बजाज ने 150cc बाइक की लॉन्च , Hero XTreme 160R और TVS Apache को देगी टक्कर

Bajaj Pulsar: नई पल्सर P150 अक्टूबर 2021 में पेश किया गया था। बाइक में अब शार्प, स्पोर्टियर डिजाइन और अंडरबेली एग्जॉस्ट दिया गया है। सिंगल-डिस्क वेरिएंट अपराइट राइडिंग पोजिशन के साथ आता है, जबकि ट्विन-डिस्क वेरिएंट में स्पोर्टियर स्टांस है और यह स्प्लिट सीट के साथ आता है।

Bajaj Pulsar P150 के aakarshak फीचर्स

नई बजाज पल्सर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इस इंस्ट्रूमेंट कंसोल में गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ-साथ रेंज इंडिकेटर भी मौजूद है। यह मोटरसाइकल ऑल-LED लाइटिंग सिस्टम के साथ आती है, जिसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED डे-टाइम रनिंग लाइट और LED टेल-लाइट शामिल हैं। यह USB चार्जिंग पोर्ट के साथ भी आती है।

Bajaj Pulsar P150 का इंजन

Bajaj Pulsar P150 में 149.68cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 8,500 rpm पर 14.3bhp की पावर और 6,000 rpmपर 13.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Bajaj Pulsar P150 की सेफ्टी

P150 में आगे की तरफ रेगुलर टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनो-शॉक दिया गया है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें आगे और पीछे फ्रंट में 260 mm डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क दिए गए हैं। इसके सिंगल सीट वर्जन में पीछे की तरफ 130 mm ड्रम ब्रेक मिलता है। Bajaj Pulsar P150 में 149.68cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 8,500 rpm पर 14.3bhp की पावर और 6,000 rpmपर 13.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Bajaj Pulsar P150 की कीमत

Bajaj Pulsar P150 सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,16,755 रुपये है। वहीं Pulsar P150 ट्विन-डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,19,757 रुपये है। यह कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है। इसका मुकाबला Yamaha FZ-FI, TVS Apache RTR 160 2V और Hero XTreme 160R से होगा।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here