Homeन्यूज़Koo की बड़ी तैयारी, अब Twitter को टक्कर देगा देसी ऐप

Koo की बड़ी तैयारी, अब Twitter को टक्कर देगा देसी ऐप

Koo: Twitter को टक्कर देने के लिए देसी ऐप Koo ने बड़ी तैयारी की है। यह देसी माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप ने अमेरिका के बाद अब ब्राजील और पुर्तगाल में एंट्री मारी है। इन दो नए भाषाओं में लॉन्च होने के बाद यह ऐप अब 11 भाषाओं में उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि ब्राजील और पुर्तगाल में लॉन्च होने के महज 48 घंटे के बाद ही इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है। कू इन दोनों देशों के Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध है।

Twitter को टक्कर देने देसी ऐप

भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था। इस ऐप के ग्लोबली 50 मिलियन (5 करोड़) से ज्यादा डाउनलोड्स हैं। विदेशों में कू की एंट्री ट्विटर जैसे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को टक्कर देने की तैयारी है। कंपनी का दावा है कि ब्राजील में लॉन्च होने के महज 48 घंटो के अंदर यूजर्स ने ऐप पर 20 लाख से ज्यादा पोस्ट और 1 करोड़ से ज्यादा लाइक्स किए रिएक्शन दिए गए हैं।

Koo के फीचर्स

Koo adds its own verification status with Yellow Ticks, calls it 'Eminence' | Technology News,The Indian Express

Koo ऐप में कंपनी ने हाल ही में कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिनमें 10 प्रोफाइल पिक्चर, पोस्ट शेड्यूलिंग, पोस्ट ड्राफ्ट सेव करना, टॉक-टू-टाइप आदि शामिल हैं। इनमें से कुछ फीचर्स आपको Twitter में लाने की तैयारी एलन मस्क कर रहे हैं। यही नहीं, कू ऐप में एमिनेंस या वेरिफिकेशन टिक के लिए यूजर्स को किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने के बाद ही ब्लू टिक वेरिफिकेशन सर्विस के लिए यूजर्स के हर महीने 8 डॉलर चार्ज करने की घोषणा की थी। इसके बाद से कई यूजर्स ट्विटर और एलन मस्क से नाराज भी दिखे हैं। ऐसे में Koo भारत में ही नहीं, विदेशों में भी यूजर्स को अपनी ओर खींच सकता है।

Elon Musk द्वारा बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकालने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर #RIPTwitter पिछले सप्ताह ट्रेंड कर रहा था। इस पर Koo के को-फाउंडर मयंक बिदावकता ने रिएक्शन देते हुए ट्विटर द्वारा निकाले गए कर्मचारियों को जॉब ऑफर भी किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, #RIPTwitter। हम कुछ ट्विटर पूर्व कर्मचारियों को काम पर रखेंगे क्योंकि हम विस्तार करते रहेंगे और अपने बड़े अगले दौर की तरफ जाएंगे। उन्‍होंने पूर्व ट्विटर कर्मचारियों के लिए लिखा कि वो वहां काम करना डिजर्व करते हैं, जहां उनकी प्रतिभा को महत्व दिया जाता है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News