Bihar : स्पाइस जेट के एक विमान में लगी आग, विमान से टकराई थी चिड़िया

0
252
patna airport

Bihar : पटना में उस समय हड़कंप मच गया जब फुलवारी शरीफ में लोगों ने एक प्लेन से धुआं निकलते हुए देखा। तुरंत ही इसकी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी गई, जिसके बाद तुरंत ही पटना से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में 185 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं, पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टला।

विमान से टकराई थी चिड़िया

अधिकारियों के मुताबिक, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, विमान के उड़ान भरते समय इंजन में आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड और दमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया है। पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विमान में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी।

इसके बाद विमान को हवाई अड्डे पर वापस बुलाया गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं। तकनीकी खराबी के कारण विमान में आग लगी थी। इंजीनियरों की टीम आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here