Homeन्यूज़Toyota Innova Hycross की लॉन्च से पहले बुकिंग शुरु, जानें कब देगी... Toyota Innova Hycross की लॉन्च से पहले बुकिंग शुरु, जानें कब देगी दस्तक
Toyota Innova Hycross: भारतीय बाजार में टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस 25 नंबर को दस्तक देने वाली है। वहीं 21 नंबर को दुनियाभर में अपनी शुरुआत करेगी। आपको बता दे इसके अनावरण से पहले ही चुनिंदा टोयोटा डीलरों ने एमपीवी के नए मॉडल के लिए टोकन राशि पर प्री-बुकिंग लेना शुरु कर चुकी है। हालांकि इसकी आधिकारिक बुकिंग 25 नंबर से शुरु हो सकती है। वाहन निर्माता कंपनी ने ये पुष्टी की हा कि इसके कीमत की घोषणा अगले साल जनवरी में होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो में की जाएगी।
आपको बता दे कंपनी ने हाल के दिनों में ही इस कार के टीजर को जारी किया था। टीजर देख के लगता है कि कंपनी ने उस कार को काफी अलग और नए डिजाइन के साथ बनाया है। इस कार में आपको पैनोरामिक सनरूफ मिलेंगे, जो इस गाड़ी को और भी शानदार बनाते है।टीजर देख के इससे ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाईक्रास में बीच में और पिछली वाली सीट में भी वेंटिलेटेड सीट भी दी जा सकती है। हालांकि ये सब फीचर्स इसके टॉप वेरिएंट में आ सकते है। इसमें रैप अराउंड हेडलैंप, हॉरिजॉन्टल एलईडी डीआरएल और हर कोने पर फॉक्स एल्युमिनियम एलिमेंट के साथ नए डिजाइन का बंपर है।
Toyota Innova Hycross के फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इस कार में डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, लेन डिपार्चर वार्निंग, पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन के साथ प्री-टक्कर, रोड साइन असिस्ट और डायनामिक रडार क्रूज कंट्रोल ऑफर मिलता है।
यह भी पढ़ें…
44