Homeन्यूज़Coca-Cola Smartphone: कोका कोला जल्द लॉन्च करेगी अपना पहला स्मार्टफोन, देखिए फीचर्स Coca-Cola Smartphone: कोका कोला जल्द लॉन्च करेगी अपना पहला स्मार्टफोन, देखिए फीचर्स
Coca-Cola Smartphone: लोकप्रिय सॉफ्ट ड्रिंक Coca-Cola जल्द ही भारत में एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. भारतीय टिप्सटर मुकुल शर्मा के मुताबिक, कंपनी इस साल मार्च तक देश में अपना फोन लॉन्च कर सकती है. कोका-कोला डिवाइस के लिए एक स्मार्टफोन निर्माता के साथ सहयोग करेगी. Coca-Cola फोन रियलमी 4जी फोन का री-ब्रांडेड वर्जन होगा. डिवाइस इसी तिमाही भारत में लॉन्च हो सकता है. कोका-कोला इस नए फोन के लिए एक स्मार्टफोन ब्रांड के साथ सहयोग कर रही है.
सभांवित फीचर्स
भारतीय टिप्सटर ने अपकमिंग कोका-कोला ब्रांडेड फोन की फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में स्मार्टफोन की बैक साइड दिख रही है. फोटो के मुताबिक स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें एक ड्यूल कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है. फोन के राइट साइड किनारे पर वॉल्यूम कंट्रोल बटन भी देखा जा सकता हैं. इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल और कोई जानकारी नहीं है.
ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार, लीक हुए रेंडर में स्मार्टफोन Realme 10 4G है. स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर में लॉन्च कर दिया गया था. ये 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन से लैस है. फोन का डिस्प्ले टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की लेयर के साथ आता है और इसका स्क्रीन रेश्यो 90.8 प्रतिशत है. Realme 10 4G में डुअल कैमरा सेटअप है. फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है.
यह भी पढ़ें…
0