Homeन्यूज़Cricket: 16 साल के लड़के ने वनडे में ठोक डाले 407 रन,...

Cricket: 16 साल के लड़के ने वनडे में ठोक डाले 407 रन, लगये 48 चौके, 24 छक्के

Cricket: भारतीय क्रिकेट में एक और बड़ा धमाका हुआ है। यह धमाका 16 साल के क्रिकेटर ने किया है। जिसने वनडे में 407 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर सभी को चौंका दिया है। इस युवा क्रिकेटर ने अपनी तूफानी पारी में 48 चौके और 24 छक्के भी ठोके। इस खिलाड़ी का नाम तन्मय मंजुनाथ है, जो शिमोगा के सागर से ताल्लुक रखते हैं।

तन्मय ने वनडे में खेली ऐतिहासिक पारी

तन्मय सागर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं। उन्होंने शिमोगा में 50-50 ओवर्स का इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट खेलते हुए हैरतअंगेज पारी खेले सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। तन्मय सागर ने 165 गेंदों में 48 चौके और 24 छक्कों के साथ 407 रनों की शानदार पारी खेली है। तन्मय ने ये मैच भद्रावती NTCC टीम के खिलाफ खेला।

रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ा रिकॉर्ड

बात अगर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की करें तो सबसे बड़ा स्कोर भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रनों की तापड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 33 चौके और 9 छक्के उड़ाए थे। खास बात ये है कि रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 दोहरा शतक हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News