Dream 11 Winner: आईपीएल का सीजन चल रहा हैं। आए दिन Dream 11 पर लोग टीम बनाकर लाखों करोड़ों जीतने वालों की खबरे आती रहती है। वहीं अब बिहार के गोपालगंज के चतुर बांगहां गांव के रहने वाले नीतिश कुमार ने 1.02 करोड़ रुपए और चमचमाती Audi Car जीत ली हैं।
Dream 11 Winner नीतिश कुमार ने कहा कि, वे पिछले 3 सालों से हर बार Dream 11 पर अपनी टीम बनाते थे लेकिन हर बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ता,
Dream 11 Winner नीतिश कुमार
नीतिश कुमार अपनी रोजी रोटी ई-रिक्शा चलाकर पूरा करता है। ड्रीम-11 पर 49 रुपये की टीम बनाया था जिसमें उसे करोड़ों रुपए का फायदा हो गया है। अब उसकी कीमत बदल गई है। वह 1.02 करोड़ रुपयों के साथ चमचमाती Audi Car भी जीत गया है।