Homeन्यूज़Drishyam 2 Review: पैसा वसूल है अजय देवगन की फिल्म 'Drishyam 2'

Drishyam 2 Review: पैसा वसूल है अजय देवगन की फिल्म ‘Drishyam 2’

Drishyam 2 Review: अजय देवगन (Ajay devgn) तबु स्टारर फिल्म ‘दृश्यम-2’ फाइनली आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म का पहले पार्ट 7 साल पहले रिलीज हुआ था। ‘दृश्यम’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म के पार्ट 2 को भी दर्शक काफी पसंद करेंगे और कही न कहीं उनका अंदाजा सही भी है। अजय की फिल्म पैसा वसूल है. फिल्म का क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा।

फिल्म की कहानी, डायरेक्शन, स्टार्स की एक्टिंग हर चीज परफेक्ट.विजय सलगांवकर की स्मार्टनेस आपका दिल जीत लेगी, साथ ही सोचने पर मजबूर कर देगी कि चौथी फेल एक आम आदमी का दिमाग इतनी तेजी से काम कैसे कर सकता है?

Drishyam 2 की कहानी

दृश्यम 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था. सेम की बॉडी की तलाश जारी है। तबू पुलिस से रिटायर हो चुकी हैं लेकिन फिर गोवा आ जाती हैं और गोवा के मौजूदा आईजी और अपने दोस्त अक्षय़ खन्ना की मदद से इस केस को फिर से खुलवा देती हैं लेकिन क्या इस बार विजय पकड़ा जाता है। इसके लिए आपको थिएटर जाना होगा।

शुरुआत में फिल्म काफी स्लो है। मुद्दे पर आने में वक्त लेती है। आपको लगता है इतना टाइम क्यों बर्बाद किया जा रहा है लेकिन करीब आधे घंटे के बाद फिल्म में जब पहला ट्विटस्ट आता है तो आप हैरान रह जाते हैं और उसके बाद तो ये फिल्म आपको सीट से उठने का मौका नहीं देती है। एक के बाद एक चौंकाने वाली चीजें होती हैं और क्लाइमैक्स इतना जबरदस्त है कि आपके रौंगटे खड़े हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News