Homeन्यूज़Electric Scooter: लॉन्च हुआ दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलेगा 172... Electric Scooter: लॉन्च हुआ दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलेगा 172 कम
Electric Scooter: स्पैनिश कंपनी SEAT ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसका नाम Mo 50 है। ऐसे में अगर आप भी नए साल पर एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर घर लाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक सुहरा अवसर हो सकता है।
सिंगल चार्ज पर देगा 172 km की रेंज
आपको बता दें कि, SEAT ने अपना यह दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। महीने भर पहले कंपनी ने अपने Mo 125 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर साइलेंस S01 पर बेस्ड है, जो इंटरनेशनल स्तर पर उपलब्ध है। अब कंपनी ने अपनी दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च करके तहलका मचा दिया है। कंपनी का दावा है कि Mo 50 सिंगल चार्ज पर 172 km की रेंज देगा। यानी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक अच्छा रेंज अनुभव मिलने वाला है।
Mo 50 की बैटरी
कंपनी का यह दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 5.6 kWh की बैटरी और 7.3 kW की मोटर से लैस है। ये लगभग 9.7 bhp पावर की डिलीवरी करती है। SEAT का दावा है कि Mo 50 एक बार चार्ज करने पर 172 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। वहीं, इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में राइडिंग के लिए 3 मोड्स सिटी, स्पोर्ट और ईको मिलते हैं। अंडरपिनिंग के लिए, SEAT Mo 50 पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक और फ्रंट के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ आता है। इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
हांलांकि, कंपनी अपने इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि नए साल की शुरुआत में इस स्कूटर की सेल शुरू हो जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने अपने इस स्कूटर भारतीय बाजार में नहीं उतारा है। लेकिन जब भी ये भारतीय बाजार में एंट्री करेगा इसका मुकाबला TVS आईक्यूब, बजाज चेतक, ओला S1 और एथर 450X जैसे शानदार इलेक्ट्रिक कार से होगा। अब देखना यह होगा कि भारत में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कब लॉन्च और इसकी कीमत कितनी होगी।
यह भी पढ़ें…
49