Homeन्यूज़Fire Boltt Dream: सिम वाली घड़ी की कीमत 6 हजार से भी... Fire Boltt Dream: सिम वाली घड़ी की कीमत 6 हजार से भी कम
Fire Boltt Dream: आपको बता दे कि कई कंपनियां e-SIM Smart Watch मार्केट में ला चुकी हैं वहीं अब इंडिया में फिजिकल सिम स्लॉट वाली स्मार्ट वॉच भी लॉन्च हो गई है। यह सिम वाली घड़ी Fire Boltt Dream Smartwatch है जिसमें सिम कार्ड भी लगाया जा सकता है। आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में
Fire Boltt Dream Specifications
इस स्मार्टवॉच में 320 x 386 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2.02 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश पर काम करती है तथा 600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। Fire Boltt Dream में प्रोसेसिंग के लिए कोर्टेक्स-ए7एमपी क्वॉड कोर सीपीयू दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी820 एमपी1 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।
वही फायर बोल्ट ड्रीम स्मार्ट वॉच 2जीबी रैम मेमोरी सपोर्ट करती है तथा ऐप्स इत्यादि को स्पेस देने के लिए इसमें 16जीबी स्टोरेज भी मिल जाती है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट वॉच में 4जी एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं।
इसमें Heart rate monitoring, menstrual tracking, Blood pressure monitor, Sleep monitoring, Activity tracker और Breath training जैसे फायदेमंद फीचर्स मौजूद हैं। Fire Boltt Dream Smartwatch आईपी67 रेटिड है। इस सर्टिफिकेशन के चलते यह स्मार्ट वॉच पानी और धूल जैसी परिस्थिती में सुरक्षित रहती है।
इस स्मार्टवॉच में Android OS, Google Play Store, 300+ Sports modes, VR Workout, Voice Assistant, Rotating Crown, Function Button तथा Cloud-based watch faces के साथ ही Inbuilt Mic और Speaker भी मिलते हैं।
Fire Boltt Dream Battery
पावर बैकअप के लिए फायर बोल्ट ड्रीम 800एमएएच बैटरी सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक फुल चार्ज के बाद यह 36 घंटे तक का बैकअप देने की क्षमता रखती है।
Fire Boltt Dream Price
फायर बोल्ट ड्रीम स्मार्टवॉच की कीमत सिर्फ 5,999 रुपये से शुरू हो जाती है। वहीं अगर आप लैदर स्ट्रैप लेना चाहते हैं तो उसके लिए 6,299 रुपये चुकाने होंगे तथा मैटल स्ट्रैप का रेट 6,499 रुपये है।
यह भी पढ़ें…
0