Homeन्यूज़Samastipur News: पूर्व विधायक ने अपने से बहुत ही कम उम्र की...

Samastipur News: पूर्व विधायक ने अपने से बहुत ही कम उम्र की लड़की से रचाई दूसरी शादी

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने अपने से आधे उम्र की युवती से बीती रात शादी रचाई। बेगूसराय जिला के गढ़पुरा स्थित मंदिर में खगड़िया जिले की युवती के साथ शादी की रस्म पूरी की।

मंगलवार सुबह नयी नवेली पत्नी के साथ विभूतिपुर स्थित घर आने के बाद लोगों को मिठाई खाने के लिए निमंत्रण भी दिया। जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक की पहली पत्नी का तीन साल पूर्व निधन हो गया था।

उनकी पहली पत्नी मुखिया भी रह चुकी थी। दूसरी शादी रचाने वाले पूर्व विधायक को हत्या के प्रयास मामले में सजा हुई थी। वहीं डबल मर्डर मामले समेत और कई मामलों की सुनवाई चल रही है। जदयू ने उन्हें पूर्व में किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था, लेकिन फिलहाल पार्टी में किसी पद पर नहीं है।

लोगों में दूसरी शादी को लेकर तरह तरह की चर्चा है। कुछ लोग आधी उम्र की शादी पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जगह दूसरी पत्नी को उम्मीदवार बनाने का प्रयास कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here