देश के सबसे अमीर परिवार मुकेश अंबानी के सदस्यों को लेकर अक्सर कई सवाल उठते हैं। लोग अक्सर उनके निजी जिंदगी लाइफस्टाइल और उनके रहन-सहन के बारे में जानने के जिज्ञासु होते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अंबानी खानदान में किसने कितनी पढ़ाई की है?
मुकेश अंबानी
मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के हिल गार्डन हाई स्कूल से की थी, इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई मुंबई के ही सेंट ज़ेवियर कॉलेज से की। इसके आगे की पढ़ाई मुकेश अंबानी ने इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीई की पढ़ाई पूरी की। आगे बढ़ते हुए हैं 1980 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की।
नीता अंबानी
नीता अंबानी ने भी अपने पति मुकेश अंबानी की तरह परिवार का नाम रोशन किया हैं खेल-कूद से लेकर व्यापार तक हर क्षेत्र से नीता अंबानी जुड़ी हुई हैं। नीता अंबानी ने मुंबई के नरसी मंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के अलावा नीता अंबानी एक प्रोफ़ेशनल भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं।
अनिल अंबानी
मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के ही हिल गार्डन स्कूल से की, जिसके बाद उन्होंने साइंस क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री किशनचंद चेलाराम कॉलेज से की। उन्होंने एमबीए की पढ़ाई 1983 में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से की।
टीना अंबानी
टीना अंबानी जो अनिल अंबानी की पत्नी हैं उन्होंने स्कूली स्तर की पढ़ाई मुंबई के ही एमएम पुपिल्स स्कूल से की, बाद में 1975 में उन्होंने फेमिना टीन प्रिंसेस ऑफ इंडिया की प्रतियोगिता भी जीती थी।
आकाश अंबानी
आकाश अंबानी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे हैं उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से की, इसके बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की और बैचलर की डिग्री हासिल की। बाद में आकाश आगे की पढ़ाई करने के लिए वो अमेरिका चले गए जहां उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की।
श्लोका अंबानी
श्लोका अंबानी इस खानदान की नई नवेली बहु हैं श्लोका अंबानी ने स्कूली पढ़ाई आकाश अंबानी की ही तरह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की, इसके बाद वो अमेरिका चली गई जहां उन्होंने न्यूजर्सी की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ही एंथ्रोपोलॉजी की शिक्षा हासिल की। आगे वो लंदन गई जहां से उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई पूरी की, इन सबके अलावा श्लोका अंबानी कानूनी शिक्षा में मास्टर डिग्री भी हासिल कर चुकी हैं।
ईशा अंबानी
ईशा अंबानी ने भी स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की, जिसके बाद वो अमेरिका चली गई जहां उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में बैचलर डिग्री हासिल की।
अनंत अंबानी
मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की और आगे की पढ़ाई आइसलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी जाकर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
जय अनमोल अंबानी
अनिल और टीना अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी ने स्कूली स्तर की पढ़ाई कैथेड्रल एंड जॉन केनन स्कूल से की, इसके बाद वो ब्रिटेन चले गए जहां उन्होंने वारविक बिज़नेस स्कूल से पढ़ाई की। इसी यूनिवर्सिटी से ही उन्होंने बीएससी मैनेजमेंट की पढ़ाई की। बाद में उन्होने ओक्स स्कूल से आगे की पढ़ाई की।
अंशुल अंबानी
अंशुल अंबानी जय अनमोल अंबानी के छोटे भाई हैं और उन्होंने अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल बिजनेस से बिजनेस मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त की।
यह भी पढ़ें…