Gary Graham: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर गैरी ग्राहम का निधन हो गया है। एक्टर की एक्स वाइफ सुसान लावेल ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ये जानकारी शेयर की, 73 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
बता दें, वाशिंगटन के स्पोकेन के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। एलियन नेशन और स्टार ट्रेक Star Trek and A जैसे शो में काम करके उन्होंने पॉपुलैरिटी हासिल की थी। आज उनकी पत्नी सुसान लावेल ने पोस्ट के जरिए अपनी संवेदना व्यक्त की है, उन्होंने बताया ये खबर आने के बाद वो और उनका पूरा परिवार टूट गया है। ये खबर उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं है। गैरी ग्राहम और सुसान लावेल की बेटी तका नाम वेकी है। सुसान लावेल ने पोस्ट में बताया है कि आखिरी वक्त में उनकी बेटी अपने पिता गैरी ग्राहम के साथ थी।
यह भी पढ़ें…