Homeन्यूज़Gmail Down: Gmail का सर्वर डाउन, लाखों यूजर हुए परेशान!

Gmail Down: Gmail का सर्वर डाउन, लाखों यूजर हुए परेशान!

Gmail Down: गूगल (Google) के ईमेल सर्विस जीमेल का सर्वर डाउन हो गया है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, दुनिया की सबसे लोकप्रिय ईमेल सर्विस का ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों ही आउटेज से प्रभावित हुए हैं। सर्वर के डाउन होते ही यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। सैकड़ों यूजर्स ने इसको लेकर ट्विटर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

डाउन डिटेक्टर वेबसाइट ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

ऐप और वेबसाइटों के ऑनलाइन स्टेटस को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर रविवार शाम 7 बजे से जीमेल की सर्विस में समस्या दिखा रही है। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट ने ट्वीट कर आउटेज के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि उपयोगकर्ता रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि जीमेल में 9:12 AM EST से समस्या हो रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस आउटेज का पीक लगभग 7.39 बजे था, जब 210 यूजर्स ने आउटेज की सूचना दी। फिलहाल, यह भी स्पष्ट नहीं है कि आउटेज कितने बड़े स्तर पर था। बताते चलें कि जीमेल के दुनिया भर में 1.5 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं। ईमेल ऐप 2022 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप में से एक था।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News