Homeन्यूज़Google ने यूजर्स को दिया 'गिफ्ट', फ्री में मिलेगा 1TB स्टोरेज! Google ने यूजर्स को दिया ‘गिफ्ट’, फ्री में मिलेगा 1TB स्टोरेज!
Google यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने Gmail अकाउंट के साथ मिलने वाली स्टोरेज की लिमिट बढ़ा दी है। गूगल का मानना है कि स्टोरेज बढ़ने से छोटे कारोबारियों और यूजर्स को बहुत फायदा होगा और वह अपना सारा डेटा एक ही जगह स्टोर कर सकेंगे। उन्हें डेटा स्टोर करने के लिए अलग-अलग अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फिलहाल एक गूगल अकाउंट के साथ 15GB क्लाउड स्टोरेज फ्री में मिलता है। गूगल ने इस लिमिट को 68 गुना तक बढ़ाने की घोषणा की है।
1TB तक बढ़ी Google की क्लाउड स्टोरेज
गूगल के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, कंपनी ने स्टोरेज का साइज 15GB से बढ़कर 1TB कर दिया है। अब बिजनेस यूजर्स आसानी से क्लाउड स्टोरेज में 100 तरह की फाइल स्टोर कर सकेंगे, जिनमें PDFs, CAD फाइल और इमेज शामिल हैं। हालांकि, ब्लॉग पोस्ट में ये साफ नहीं किया गया है कि यूजर्स को कब तक बढ़ी हुई स्टोरेज मिलेगी और इसके लिए उन्हें चार्ज देना होगा या नहीं।
यह भी पढ़ें…
75