Homeन्यूज़Hero Maverick 440: हीरो कम्पनी बहुत जल्द लॉन्च करेगी 440cc की धांसू...

Hero Maverick 440: हीरो कम्पनी बहुत जल्द लॉन्च करेगी 440cc की धांसू बाइक, देखे लुक

Hero Maverick 440: हीरो कम्पनी भारतीय बाजार में बहुत जल्द Hero Maverick को लॉन्च करेने वाली है। इस बाइक में 440cc का बेहतरीन इंजन दिया जायेगा। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पोर्ट किया गया है। Hero Maverick 440 बाइक का लुक बेहद खूबसूरत दिया गया है।

Hero Maverick 440 Fichars

अपकमिंग Hero Maverick 440 में USD की जगह टेलीस्कोपिक फोर्क दिए जाएंगे। इसके रिम का साइज 19 बजाय 17 इंच होगा। इसमें LED डीआरएल से लेकर गोल आकार तक का हेडलैंप दिया गया है। McLaren 750S इन बदलावों के साथ जल्द देगी दस्तक

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस बाइक की राइडिंग पोजिशन अप राइट है, जिससे आरामदायक राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा, तस्वीरों में ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिला है।

Hero Maverick 440 Engine

रिपोर्ट्स की मानें, तो Hero Maverick 440 बाइक में 440cc का ऑइल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 27bhp की अधिकतम पावर और 38Nm टॉर्क पैदा करेगा। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है। Toyota जल्द लेकर आएगी ये New 7-Seater SUVs, जाने खासियत

Hero Maverick 440 Price

अगर कीमत की बात की जाये तो हीरो मोटरकॉर्प ने अभी तक मैवरिक 440 बाइक की लॉन्चिंग और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News