Homeन्यूज़How to Telegram Channel Create? फॉलो करें ये स्टेप्स

How to Telegram Channel Create? फॉलो करें ये स्टेप्स

How to Telegram Channel Create: वर्तमान समय में “टेलीग्राम(Telegram) एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिससे लाखों-करोड़ों यूजर्स जुड़े रहते हैं। लोगों को तक अपनी जानकारी को पहुंचाना हो या सोना-बाबू से बतियाना हो, इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है।

व्हाट्सएप (WhatsApp Channel) के तरह टेलीग्राम पर भी चैनल बनाया जा सकता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो टेलीग्राम ग्रुप के बाद अब प्लेटफॉर्म पर अपना चैनल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सरल तरीके को अपना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे एंड्रॉइड, आईओएस और डेस्कटॉप पर टेलीग्राम चैनल को क्रिएट कर सकते हैं?

How to Create a Telegram Channel on Android & IOS?

एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए टेलीग्राम पर चैनल बनाने का एक जैसा प्रोसेस है। हालांकि, ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको एंड्रॉइड फोन में प्ले स्टोर पर जाना होगा। जबकि, आईफोन में ऐप स्टोर में जाकर आप टेलीग्राम को डाउनलोड कर सकेंगे।

Telegram

Create Telegram Channel Via App

टेलीग्राम को ओपन करने पर आपको एक पेंसिल आइकॉन शो होगा, उस पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको ऊपर की तरह तीन ऑप्शन शो होंगे, जिनमें से तीसरा वाला चुन लें।
“New Channel” के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने चैनल का नाम एंटर करें।
इसके बाद Description में अपने चैनल के बारे में जानकारी दें।
चैनल टाइप में Public या Private में से एक चुनने के बाद लिंक को कॉपी कर लें।
सभी मांगी जा रही जानकारी को भरने के बाद आपका टेलीग्राम चैनल बन जाएगा।
चैनल क्रिएट होने के बाद आप अपने कंटेंट को साझा कर सकते हैं।

How to Create a Telegram Channel on Desktop?

डेस्कटॉप टेलीग्राम चैनल क्रिएट करने के लिए पहले ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
ऐप ओपन करने पर आपको टॉप लेफ्ट साइड में Menu Button शो होगा, उस पर क्लिक करें।
इसके बाद शो हो रहे New Channel ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां पर अपने चैनल का नाम और चैनल के बारे में थोड़ी सी जानकारी एंटर करें।
अपने चैनल टाइप को चुनने के बाद प्राइवेसी सेटिंग को चेक कर लें।
इस तरह से आपका टेलीग्राम चैनल आसानी से क्रिएट हो जाएगा।
आप डेस्कटॉप से अपने यूजर्स तक चैनल के माध्यम से कंटेंट शेयर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें…

Balrampur News: सीएम योगी ने कहा, सपा और कांग्रेस के लोगों में घुस गई है औरंगजेब की आत्मा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News