Homeन्यूज़IND vs BAN: ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाकर रच दिया इतिहास IND vs BAN: ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाकर रच दिया इतिहास
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चटग्राम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया, ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज है, यह कारनामा करते ही किशन अब सचिन, रोहित और क्रिस गेल के क्लब में शामिल हो गए हैं।
ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाया
ईशान किशन ने महज 126 गेंदों में 200 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 9 शानदार छक्के लगाए, ईशान किशन की बल्लेबाजी देखकर विराट कोहली भी खुश नजर आए, वह लगातार किशन का हौसला बढ़ाते रहे, जिससे किशन ने आसानी से दोहरा शतक पूरा कर लिया। ईशान किशन ने वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का कारनामा भी कर दिया है, उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, गेल ने 138 बॉल पर जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था, लेकिन किशन ने महज 126 गेंदों में यह कारनामा किया है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद
यह भी पढ़ें…
108