Homeन्यूज़IND vs BAN: आज बांग्लादेश से दूसरे वनडे में भिड़ेगी टीम इंडिया

IND vs BAN: आज बांग्लादेश से दूसरे वनडे में भिड़ेगी टीम इंडिया

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 7 दिसंबर को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में बांग्लादेश ने इंडिया को रोमांचक तरीके से एक विकेट से पटखनी दी थी। ऐसे में दूसरे वनडे में टीम इंडिया पहले मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश की टीम दूसरा वनडे भी जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर रविवार भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव एप पर किया जाएगा। वहीं क्रिकेट फैंस इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स पर भी ले सकते हैं। इस सीरीज के सभी मुकाबले का आनंद आप जियो टीवी पर भी लाइव ले सकते हैं।

टीम इंडिया दूसरे वनडे में कर सकती है बदलाव

भारतीय टीम दूसरे एकदिवसीय मैच में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। दरअसल, टीम में एक बड़ा बदलाव अक्षर पटेल के रूप में किया जा सकता है। पहले मैच के लिए अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट नहीं थे जिस कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में संभव है कि उन्हें दूसरे मुकाबले में टीम में शामिल कर लिया जाए।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here