Homeन्यूज़IND vs SL: श्रेयस अय्यर की स्पिन गेंद देख विराट कोहली ने...

IND vs SL: श्रेयस अय्यर की स्पिन गेंद देख विराट कोहली ने बंद कर लिया मुंह, देखें वीडियो

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। भारत ने तीन मैचों की सीरीज का फाइनल मुकाबला 317 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न केवल तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया, बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में महज 73 रन बनाकर आउट हो गई। तीन गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग के साथ ही इस मैच में श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी करता देख दर्शक दंग रह गए।

स्पिन देख विराट कोहली दंग

ये नजारा 18वें ओवर में देखने को मिला। श्रेयस ने जैसे ही लाहिरू कुमारा को इस ओवर की पहली गेंद डाली, ये बॉल टप्पा पड़कर ऑफ स्टंप की ओर घूम गई। जैसे ही बॉल ने टर्न लिया, विकेटकीपर केएल राहुल हरकत में आए और बॉल को दूर जाने से रोक लिया। इधर स्लिप में खड़े विराट कोहली श्रेयस की ये घातक स्पिन देख दंग रह गए।

उन्होंने अपने मुंह पर हाथ लगाया और हैरानीभरा रिएक्शन दिया। श्रेयस ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में महज 2 रन दिए। उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका। बल्लेबाजी में चौथे नंबर पर उतरे श्रेयस ने 32 गेंदों में 2 चौके-1 छक्का ठोक 38 रन जड़े।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here